दिल्ली में इन इलाकों पर ट्रैफिक बंद, NCR में इन रास्तों पर जाने से बचें

 नई दिल्ली 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यूपी से दिल्ली में प्रवेश करने वाले कई मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है।गणतंत्र दिवस परेड और किसान ट्रैक्टर रैली के चलते नई दिल्ली व मध्य दिल्ली के कुछ मार्ग बंद रहें तो कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है।  गाजीपुर, चिल्ला से परेड़ शुरू होगी और आनंद विहार अप्सरा बॉर्डर होते हुए यूपी में प्रवेश कर वापस प्रदर्शनस्थल पर आकर खत्म होगी। इसके चलते नोएडा, गाजियाबाद के सभी एंट्री प्वाइंट पर जाम लगेगा, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होगी। हरियाणा की तरफ से आने वाले कई मार्गों को भी परिवर्तित किया गया है। नरेला, अलीपुर समेत कई छोटे रास्तों को बंद कर दिया गया है। लोगों को सलाह है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रैफिक का अपडेट देख लें और घर से समय लेकर निकलें।
 
इन मार्गों का प्रयोग करें
-सिंघु बॉर्डर पर किसान मार्च के चलते वाहन चालक सिंघु शनि मंदिर से हमीदपुर, सुदंरपुर माजरा, जिंदोपुर, मुखमेलपुर, कादीपुर, कुशक कॉलोनी, मुकरबा चौक से जीटीके डिपो पहुंचें।
-बवाना रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को जेल रोड, केएनके मार्ग, जी3एस मॉल, मधुबन चौक, रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन, रिठाला चौक, पंसाली चौक, हेलीपैड टी-प्वाइंट, उत्सव रोड, डीएसआईआईडीसी रोड सेक्टर -4, नरेला-बवाना रोड धर्मकांटा, झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-कंझावला रोड की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कराला, कंझावला गांव, जयंती टोल, कुतुबगढ़-गढ़ी रोड से डायवर्ट किया जाएगा।

Source : Agency

2 + 15 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004